किशनगंज, मई 10 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे माहौल के बीच नेपाल सीमा को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान सहित सीमावर्ती थाना दिघलबैंक, कोढ़ोबाड़ी तथा गंधर्वडांगा कि पुलिस अलर्ट मोड पर रहकर 24 घंटे सीमा पर निगरानी कर रहे हैं। सीमा पर एसएसबी के जवान द्वारा नेपाल से आने वाले प्रत्येक लोगों एवं वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सामान की जांच की जा रही है। संदिग्धों की पहचान के लिए हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। एसएसबी के जवान बिना वैध आईडी कार्ड के किसी को भी सीमा पार करने की इजाजत नहीं दे रहें हैं। वहीं पुलिस भी अपने स्तर से लगातार सीमा पर नजर बनाये हुए। इस दौरान पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा पर समन्वय स्थापित कर लगातार पेट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवा...