किशनगंज, मई 11 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और सीमावर्ती थाना की पुलिस समन्वय स्थापित कर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएसबी जवानों और पुलिस के बीच शनिवार को को सिंघीमारी एसएसबी कैंप में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोढ़ोबारी थाने कि पुलिस तथा एसएसबी 12 वीं वाहनी के अधिकारी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान जारी रखने ,आपसी तालमेल बनाये रखने,वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए हर छोटे बड़े सूचनाओं का आदान प्रदान करने,नशीले पदार्थों के तस्करी को रोकने तथा सीमा कि सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद जानकारी देते हुए कंपनी प्रभारी ने बताया कि ऐसे तो सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा हीं सीमा पर एसएसबी के जवान तो सीमा के अंदर प...