किशनगंज, जून 15 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-ज़िला पदाधिकारी के निर्देशानुसार दिघलबैंक प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत खराब जेंडर अनुपात, युवा मतदाताओं को कम जोड़ने एवं फॉर्म-6, 7, 8 के अधिक रिजेक्शन वाले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ सीधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, दिघलबैंक विधानसभा -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा की गई। समीक्षा में यह पाया गया कि कुछ बीएलओ द्वारा क्षेत्र में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम अपेक्षित स्तर पर नहीं जोड़ा गया है, साथ ही कुछ बूथों पर जेंडर अनुपात असंतुलित पाया गया है, जो निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं समावेशिता के दृष्टिकोण से चिंता का विषय है। समीक्षा के दौरान यह भी देखा गया कि कई बीएलओ द्वार...