किशनगंज, अक्टूबर 4 -- दिघलबैंक। मूर्ति विसर्जन के साथ प्रखंडन्तर्गत दुर्गा पूजा समारोह संपन्न हो गया। लोगों ने नम आंखों से माता रानी को विदाई दी। प्रखंड के तुलसिया में गुरुवार के रात को ही मूर्ति विसर्जन कर दिया गया,जबकि टप्पू हाट, तालगाछ,गंधर्वडांगा, सिंघीमारी, धनतोला आदि जगहों पर शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन किया गया।इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी।दिघलबैंक थानाध्यक्ष विपिन कुमार,कोढोबाडी थानाध्यक्ष सरोज कुमार, गंधर्वडांगा थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार अपने-अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे। विजयादशमी के दिन लोग अपने-अपने सगे संबंधियों के यहां जाकर विजयदशमी की बधाई दी। धनतोला दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में नेपाल से भी श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे।इस अवसर पर तुलसिया सहित कई मंदिरों ...