किशनगंज, मई 30 -- दिघलबैंक,एक संवाददाता। गुरूवार को दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में खरीफ महोत्सव को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी वरुण कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित किसान सलाहकार व प्रखंड क्षेत्र के किसान उपस्थित थे। मौके पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्री कुमार ने कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए वैज्ञानिक विधि से खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा के तरीकों को समझाया।कार्यशाला में खरीफ फसल की बुआई व धान के किस्म व रोपाई की विधि के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ हीं नैनो यूरिया, जैविक खाद, जूट की खेती आदि के बारे में भ...