किशनगंज, सितम्बर 8 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक में सोमवार को ग्राम समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट प्रियरंजन चकमा ने की। बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों व सीमावर्ती लोगों को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट श्री चकमा ने कहा कि एसएसबी सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना के साथ साथ एक तरफ सरहद की रक्षा कर रहा है तो दूसरी ओर सीमावर्ती इलाकों के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। एसएसबी द्वारा सीमावर्ती लोगों के कल्याण के लिए नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर और कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि सीमा क्षेत्र में कोई संदि...