किशनगंज, जुलाई 10 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। बुधवार को सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर टप्पू स्थित स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभा रही हैं। लेकिन इसके बावजूद सरकार उनकी समस्याओं और अधिकारों को नजरअंदाज कर रही है। धरने का नेतृत्व कर रही वरिष्ठ आशा कार्यकर्ता भेल कुमारी, अनिता देवी ,प्रमिला देवी ,जयंती देवी,शर्मिला देवी,कलावती आदि ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में सम्मानजनक वेतन, नियमित मानदेय भुगतान, स्थायीकरण, स्वास्थ्य बीमा, पेंशन सुविधा, काम के घंटों में संतुलन और कार्य के अनुसार प्रोत्साहन राशि शामिल है।आशा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक आंदोलन...