किशनगंज, मई 30 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज ने गुरूवार को सुबह सुबह दिघलबैंक प्रखंड पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लगाये गये शिविरों का निरीक्षण किया।इ स दौरान डीएम श्री राज ने प्रखंड के तुलसिया तथा मंगूरा पंचायत के तुलसिया पक्कामुरी,खान मंगूरा आदि जगहों पर पहुंचकर वहां चल रहे आयुष्मान कार्ड शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिविर में लाभुकों कि कम उपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे बढ़ाने की बात कही तथा लोगों को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की। इस दौरान कहीं कहीं शिविर में जनप्रतिनिधियों कि उपस्थिति नहीं देख कर तथा इस प्रकार के लोककल्याणकारी योजनाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये को लेकर भी वे नाराज दिखे। निरीक्षण के दौरान बीडीओ बप्पी ऋषि, बीपीआरओ ...