किशनगंज, अगस्त 19 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता नदियों का कटाव दिघलबैंक प्रखंड की मुख्य समस्या है।दिघलबैंक प्रखंड के 16 पंचायतों में से 8 पंचायतों के दर्जनों गांव की हजारों की आबादी नदी कटाव की चपेट है ।नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों से निकलकर दिघलबैंक प्रखंड में प्रवेश करने वाली दो नदियां कनकई व बूढ़ी कनकई प्रखंड के पश्चिमी तथा पूर्वी छोरों से होकर बहती है।बारिश के मौसम में तीव्र गति से बहने वाली इन नदियों के कारण प्रखंड में हर वर्ष बड़े पैमाने पर तटवर्ती गांवों में कटाव होता है। प्रखंड के पश्चिमी छोड़ से बहने वाली कनकई नदी के कारण सिंघीमारी, लोहागढ़ा, लक्ष्मीपुर और पत्थरघट्टी पंचायत के दर्जनों गांवों में तो पूर्वी छोर से बहने वाली बूढ़ी कनकई नदी के कारण प्रखंड के धनतोला, आठगछिया, करूवामनी तथा ताराबाड़ी पंचायत के दर्जनों गांव में तीव्र कटाव कि समस्या ...