किशनगंज, अक्टूबर 6 -- दिघलबैंक, निज संवाददाता। गत तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कनकई नदी उफान पर है। दिघलबैंक प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर जाने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रखंड के पश्चिमी पंचायत सिंघीमारी, लोहागड़ा, सतकौआ की स्थिति सबसे अधिक खराब है। लक्ष्मीपुर पंचायत के भी 12 में से 9 वार्डों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ का पानी धीरे धीरे धनगढा एवं दहीभात पंचायत में भी प्रवेश करने लगा है, जबकि पानी धीरे धीरे पथरघट्टी पंचायत की ओर बढ़ रहा है। सिंघीमारी पंचायत के कई गांव बलुवाडांगी, पलसा आदि पूरा गांव बाढ़ के चपेट में है। इन गांवों के प्राय: सभी के घरों एवं आंगन में पानी प्रवेश कर गया है। लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने अपने घरों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए पलायन कर...