कटिहार, सितम्बर 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मेरा युवा भारत, कटिहार की ओर से दिघरी में विकास दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अभिरुचि के अनुसार अपनी योग्यताओं का चयन करके युवा देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में अहम योगदान दे सकते हैं। यूथ क्लब अध्यक्ष हरिप्रसाद मंडल ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जयंती को पूरे देशभर में विकास दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारत के सर्वांगीण विकास, आत्मनिर्भरता और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रेरणा को समर्पित है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान बनाई है और अनेक क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। पेंटिंग प्रतियोगिता में 50 युवाओं ने लिया भाग इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन ह...