समस्तीपुर, अगस्त 28 -- पूसा। पूसा के दिघरा गांव में एक महिला के फांसी लगाकर जान देने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। आनन फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार की सुबह का बताया गया है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो महिला तीज की वर्ती प्रतीत हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...