छपरा, जनवरी 7 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत दिघरा गांव निवासी धर्मेंद्र सहनी की पत्नी सीमा देवी को प्रधानमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से इलाज के लिए बुधवार को स्वीकृति पत्र सौंपा गया। पैसे के अभाव में सही से इलाज नहीं होने की स्थिति में पीड़ित परिवार ने जानकारी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा नेता संतोष शर्मा को दी। इन लोगो ने सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर मिलकर जानकारी दिया और मदद करने की बात कही। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने ऑफिस द्वारा जरूरी कागजात मंगवाकर पीड़िता के बेहतर इलाज के लिये तीन लाख रूपए की स्वीकृत करवायी। सांसद के निर्देश पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्त्ता की टीम पीड़ित परिजनों के घर पहुंची एवं स्वीकृति पत्र सौंपा और आग...