मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के दिघरा पट्टी में बुधवार सुबह तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक महिला को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार पटना का रहने वाला है। हादसे के बाद वह बाइक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। महिला दिघरा पट्टी के सुरेश शर्मा की पत्नी मंजू देवी (50) थी। उसके देवर विमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि सुबह 10.30 बजे यह घटना हुई। एनएच-122 के बगल में ही मंजू का घर है। वह अपने दरवाजे के सामने ही खड़ी थी कि तेज रफ्तार बाइक ने उसे रौंद दिया। गंभीर हालत में उसको ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंजू को दो बेटे व दो बेटियां हैं। सभी बालिग हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...