मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिघरा-बटलर रोड में तिरहुत नहर पर बने उच्च स्तरीय पुल के एप्रोच पथ के निर्माण का टेंडर फाइनल हो गया है। इसका निर्माण करीब 97 लाख रुपये से किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग ने इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी करते कर कार्य आदेश जारी कर दिया है। विभाग ने बताया कि इसके लिए दो संवेदकों ने टेंडर भरा था। इसमें एक संवेदक को टेंडर दिया गया। इस कार्य को तीन माह में पूरा करना है। इसके लिए दोनों ओर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस पुल से आवागमन शुरू होने से दिघरा-बटलर रोड में लगने वाला जाम पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। यह मार्ग समस्तीपुर की ओर शहर आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा बेला औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहन इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। वर्तमान में नहर पर बना पुल जर्जर होने के साथ संकीर्ण भी ...