नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की हकीकत को दी है आवाज - कार्यकर्ताओं का एक तबका उनके बयान के साथ - दिग्विजय को बेटे और अपने भविष्य की भी चिंता नई दिल्ली विशेष संवाददाता संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत देश भर में जिला स्तर पर नए सिरे से संगठन तैयार करने की कोशिशों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नई बहस छेड़ दी है। मनरेगा पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भाजपा आरएसएस से सीख लेने की सलाह दी । दिग्विजय सिंह सिर्फ इतने पर नहीं रुके। सीडब्लूसी की बैठक में भी उन्होंने संगठन का मुद्दा उठाया। सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने बैठक मेंपार्टी के अंदर सत्ता के केंद्रीकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि संगठन में सत्ता का व...