सहारनपुर, जुलाई 19 -- कांवड़ मार्ग पर 50 से अधिक शिविर लगे हैं। इनमें 24 घंटे शिवभक्तों के लिए खाने, पीने, रहने, सोने, दवाओं सहित तमाम व्यवस्थाएं की गई है। शिविरों में नाश्ते में कांवडि़ए ब्रेड पकौड़े के साथ चाय और छोलू भटूरे पसंद कर रहे हैं। इसी तरह रात के खाने के साथ दूध और जलेबी भी बड़े शौंक के साथ शिवभक्त खा रहे हैं। तीनों दशकों कांवड़ शिविरों में व्यवस्था बदल गई है। पहले चंद ही शिविर लगते थे और बड़ी संख्या में शिविर लग रहे हैं। दरअसल, कांवड़ यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है। तीन दशक पूर्व कांवड़ मार्ग पर पांच से दस शिविर ही लगते थे। यह शिविर छोटे ही होते थे, लेकिन बीते 15 वर्षों में शिवभक्तों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसके साथ ही कांवड़ शिविरों की संख्या भी बढ़ती चली गई है। शिविरों में कांवड़ सेवा संघ से जुड़े पदाधिकारी त...