नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- कांग्रेस की अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तक शशि थरूर के बयान ही पार्टी की टेंशन बढ़ाते थे, लेकिन अब पुराने वफादारों में से एक दिग्विजय सिंह के एक बयान ने भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। उन्होंने बीते सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह दरी पर बैठे दिखते हैं, जबकि लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नेता कुर्सियों पर होते हैं। ऐसे में उनके पीएम बनने की कहानी को आरएसएस और भाजपा की सफलता बताते हुए दिग्विजय सिंह ने उनकी सराहना की थी। उनके इस पोस्ट का उद्देश्य क्या था। इस पर दिग्विजय सिंह सफाई ही दे रहे हैं, लेकिन विवाद बढ़ चुका है। अब तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने दिग्विजय पर बिना नाम लिए सवाल उठाए हैं। रेवंत रेड्डी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें सोनिया गांधी की तारीफ की है। दिग्विजय सिंह की ओर से पीएम मो...