पीटीआई, मई 11 -- कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम रहे दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मामला पहलगाम हमले के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर विवादित और अपमानजनक टिप्पणी करने से जुड़ा है। इसमें राहुल गांधी और रावर्ट वाड्रा समेत कई लोग शामिल हैं। पार्टी की तरफ से क्या कहा गया- पार्टी द्वारा कहा गया है कि पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह पर राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए उन पर "अपमानजनक टिप्पणी" करने का आरोप है। पार्टी की तरफ से इस टिप्पणी को स्वीकार करने लायक नहीं बताया गया है। पार्टी के मुताबिक सांसद ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं। उनकी टिप्पणियों ने पार्टी की "छवि और गरिमा" को "गंभीर नुकसान" पहुंचाया है। क्या है पू...