नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सूबे में दिसंबर 2020 की सांप्रदायिक हिंसा की कुछ घटनाओं को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद गुरुवार को आदेश सुरक्षित रख लिया। ये घटनाएं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कथित तौर पर चंदा जुटाने के अभियान से जुड़ी रैलियों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्से में हुई थीं। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला और न्यायमूर्ति बिनोद कुमार द्विवेदी ने सभी संबद्ध पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...