मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- विंध्याचल। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) अपर्णा यादव ने खालिद उमर के बचाव पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक्स पर किए गए पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि किसी की डिग्री से तय नहीं होता है कि वह आतंकी है या नहीं। ओसामा बिन लादेन भी पढ़ा लिखा था। उसने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गिरा दिया। वह सोमवार को शिवपुर कोईरान बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा ऐसे उल-जुलूल बयान देते रहते हैं। वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्या पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह हिंदुओं को टारगेट कर रहे हैं और इस तरह से अपनी राजनीति नहीं चमका सकते। हमारा धर्म सबके कल्याण के बारे में सोचता है। मैं स्वामी प्रसाद को बता देना चाहती हूं कि भगवान के बारे...