गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज की बीसीए अंतिम वर्ष की छात्रा सृष्टि त्रिपाठी का चयन गूगल द्वारा गूगल कैंपस एंबेसडर के रूप में हुआ है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह एवं आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. परीक्षित सिंह ने छात्रा को सम्मानित किया। सृष्टि की मेंटरिंग महाविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. पवन कुमार पाण्डेय द्वारा की जा रही है। प्राचार्य ने छात्रा सहित पूरे बीसीए एवं कम्प्यूटर विज्ञान विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कॉलेज शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर एवं क्रिएटिव बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। सृष्टि का चयन इसी प्रयास का परिणाम है। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर ने कहा कि इस सफलता का श्रेय छात्रा सहित पूरे विभाग क...