महाराजगंज, नवम्बर 12 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में 102 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर के दिशा-निर्देशन में वंदे मातरम् के 185वें वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह के मार्गदर्शन और लेफ्टिनेंट शेषनाथ के संयोजन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् का गायन किया गया, जिसने वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। इस प्रतियोगिता में जूनियर विंग की ज्योति वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि समीर कन्नौजिया द्वितीय और अनुष्का शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं सीनियर डिवीजन में अम्ब्रेश प्रजापति ने प्रथम, आराध्या ने द्वितीय और रितिका सिंह ने तृतीय स्थान हा...