गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- नगर निगम लगभग 50 लाख रुपये से दिग्विजयनगर वार्ड के विभिन्न मोहल्लों की 6 सड़कों के सुधार एवं निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करेगा। इन कार्यों को दिग्विजयनगर वार्ड के पार्षद ऋषि मोहन वर्मा के प्रस्ताव पर पार्षद वरीयता के तहत स्वीकृति मिली है। स्वीकृत कार्यों के अंतर्गत वार्ड की जनप्रिय बिहार कॉलोनी में सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क के आसपास सीसी सड़क निर्माण, राजारामपुरम कॉलोनी में मुख्य मार्ग से तिराहे तक सीसी सड़क, स्कॉलर होम स्कूल के आसपास सीसी सड़क और साकेत नगर में मुख्य मार्ग से गणेश के मकान तक एवं स्वर्गीय बेचन सिंह के मकान से बुद्ध मंदिर तक सीसी सड़क बनाई जाएगी। कुछ स्थानों पर जलनिकासी के लिए आरसीसी नाली का निर्माण भी किया जाएगा। पार्षद ऋषि मोहन वर्मा के मुताबिक निविदा सहित अन्य औपचारिक प्रक्रियाएं पूर्ण होते ही निर...