गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। नगर निगम के दिग्विजयनगर वार्ड की दो गलियों में 100 की संख्या में घरों में दूषित जलापूर्ति की शिकायत है। स्थानीय लोगों ने पार्षद ऋषि मोहन वर्मा से लेकर नगर निगम और जलकल विभाग में भी शिकायत की लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पीने के लिए कौन कहे प्रभावित घरों के लोगों को दैनिक उपभोग के लिए भी बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा या फिर पड़ोस के घरों में जहां सबमर्शिबल लगा है, उनसे मदद लेनी पड़ रही है। स्थानीय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत मिली थी। हिरवानी लेन के सामने वाली गली में लोगों के घरों में दूषित जलापूर्ति की समस्या है। यहां तकरीबन 40 की संख्या में घरों में दिक्कत है। वहीं, दिग्विजयनगर की गली नम्बर एक और आसपास के 60 की संख्या में गृहस्वामी दूषित जलापूर्ति स...