गोरखपुर, सितम्बर 13 -- गोरखपुर। दिग्विजयनगर कॉलोनी में जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास शुरू हो गया है। शुक्रवार से नाले की खुदाई शुरू कराई गई। बता दें, वार्ड 16 दिग्विजयनगर कॉलोनी में लगातार 51 दिनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। गोरखनाथ क्षेत्र से हुमायूंपुर चौराहे तक सड़क और नाले के निर्माण कार्य के कारण जलनिकासी बाधित है। नागरिकों की शिकायत पर स्थानीय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण कर कॉलोनी के मुख्य द्वार पर नाले की खुदाई का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...