हाजीपुर, अगस्त 11 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि बरसात के दिनों में नगर परिषद के वार्ड संख्या-25 में शहर से निकलने वाला जलजमाव वाला गंगा पानी सड़क से होकर चंवर में जा रहा है। सड़क पर पानी बहने के कारण आवागमन बाधित हो गया है, स्थानीय राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर आवागमन बाधित होने के कारण वार्ड-25 और वार्ड संख्या-24 के राहगीर अधिक दूरी तय कर हाट बाजार जाना पड़ता है। स्थानीय मोहल्ला के निवासियों का कहना है कि पहले बरसात में के दिनों में बारिश का पानी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सड़क किनारे नाले से होकर राय नगर चौक से होते हुए मलमल्ला चंवर के अस्थायी नहर में बहता था, लेकिन फोरलेन सड़क का निर्माण के बाद कच्चा नाला सड़क के बीच आ गया। इसके बाद बीते वर्ष शहर के पानी निकासी के लिए अस्थायी तौर रेल लाइन किनारे नाला बनाकर जल निकासी की व्यवस्था की गई,...