दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा। शहर के दिग्घी तालाब के पश्चिम तट पर स्थित प्रसिद्ध दरगाह पर उर्स का आगाज मंगलवार से हो रहा है। सिलसिला-ए-मदारिया के महान सूफी संत हजरत मखदुम भीखा शाह सैलानी रहमतुल्लाह अलैह का 376वां सालाना उर्स मुबारक 10 जून से आरंभ होकर 14 जून को समाप्त होगा। यह ऐतिहासिक और रूहानी आयोजन प्रतिवर्ष इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह ईद-उल-अजहा की 13वीं से 17वीं तारीख के दौरान श्रद्धा, प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष यह 10 जून से 14 जून 2025 तक आयोजित होगा। दरगाह के खादिम शाह मोहम्मद शमीम के मुताबिक इस पवित्र अवसर पर न सिर्फ संपूर्ण मिथिलांचल बल्कि पड़ोसी देश नेपाल और देश के विभिन्न राज्यों से भी हजारों की संख्या में अकीदतमंद और श्रद्धालु दरगाह शरीफ पहुंचकर अपनी हाजिरी दर्ज कराते हैं। उर्स मुबारक के दौरान दरगाह परिसर में श...