साहिबगंज, जून 12 -- पतना। बरहड़वा-साहिबगंज रेलखंड के दिग्घी के पास ट्रेन की चपेट में आने से 30 साल के युवक की मौत हो गई है। मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार रांगा थाना पुलिस को किसी व्यक्ति ने दिग्घी के पास रेल पटरी पर शव होने की जानकारी दी । सूचना पर पुलिस वहां पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया । इधर, पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है। इसबीच थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास गांवों में पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। तत्काल मामले को लेकर यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...