हाजीपुर, जून 17 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि हाजीपुर-मुजफरपुर एनएच-22 के दिग्घी रेलवे ओवरब्रिज के दोनों तरफ नाला का निर्माण अधूरा है। आरओबी निर्माण के साथ नाले का निर्माण हो रहा था, लेकिन निर्माण कार्य वर्षों से बंद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने पर ओवरब्रिज के ऊपर का पानी आवासीय मोहल्ले में जमा हो जाता है। बरसात के दिनों में बारिश का पानी मोहल्ले में जलभराव की समस्या झेलनी पड़ती है। अधूरे नाले के कारण इस बार भी बरसात में जलजमाव की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। स्थानीय अजनेश कुमार ने बताया कि एनएचएआई और स्थानीय जन प्रतिनिधियों से कई बार अधूरे नाले का निर्माण कराने की मांग की गई, लेकिन नतीजा सिफर निकला। लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज के दोनों तरफ नाले का निर्माण कुछ दूरी में हुआ, परन्तु निर्माण पूरा नहीं हो सका जिसके का...