भभुआ, नवम्बर 2 -- सच्चिदानंद व जगदानंद आमने-सामने हुए तो प्रभावती ने लिया वर्ष 1977 में मिली हार का बदला रामगढ़ सीट पर 45 साल पहले कांग्रेस ने रचा इतिहास, इसके बाद बंद हो गया जीत का दरवाजा सहुका घराने से डॉ प्रभावती ने 5 बार किया दो-दो हाथ, पार्टी बदलीं तो भी नहीं मिली कामयाबी ग्राफिक्स 13 बार समाजवादी दलों ने दर्ज की जीत 04 बार रामगढ़ सीट पर कांग्रेस हुई काबिज 02 बार समाजवादी किले में भाजपा ने पाई है सफलता (पेज चार की बॉटम खबर) अखिलेश श्रीवास्तव रामगढ़। कैमूर के सियासी अखाड़े में यह पहला अवसर था, जब दो भाई एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो हाथ करने उतरे। वर्ष 1980 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट पर तब के दिग्गज नेता व सिंचाई मंत्री रहे सच्चिदानंद सिंह के सामने जगदानंद सिंह ने चुनौती पेश कर दी। इस भिड़ंत में डॉ. प्रभावती सिंह को कैमूर की पहली महिला विधा...