नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- IDFC First Bank share price: बीते शुक्रवार को बिकवाली वाले माहौल में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में भी गिरावट आई और इसका भाव 70 रुपये के नीचे आ गया। अब ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में इस शेयर के न्यूट्रल रेटिंग दी गई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर अपनी राय कायम रखते हुए शेयर का लक्ष्य मूल्य 80 रुपये तय किया है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 16 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है।क्या कहना है ब्रोकरेज का MOFSL के अनुसार, बैंक कई अहम पैमानों पर प्रगति कर रहा है लेकिन निकट भविष्य में कुछ दबाव कमाई की रफ्तार पर असर डाल सकते हैं। तिमाही नतीजों में बैंक ने मजबूत ऋण वृद्धि दर्ज की। FY26 की पहली तिमाही में एडवांसेज सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़े। बैंक की रणनीति खुदरा, MSME और सुरक्षित ...