नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Cipla Q3 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला को दिसंबर तिमाही में तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 57 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान 23 जनवरी, शुक्रवार को किया है। कंपनी के दिसंबर में तिमाही में खराब प्रदर्शन का असर शेयरों पर भी दिखा है। बीएसई में आज फार्मा कंपनी का शेयर 1367.25 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव टूटकर 1385.95 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया। मार्केट क्लोजिंग के टाइम पर सिप्ला के शेयरों का भाव बीएसई में 4.13 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1314.85 रुपये के लेवल पर था। यह भी पढ़ें- Q3 नतीजों से गदगद हुए निवेशक, 13% चढ़ा कंपनी का शेयर, सुस्त शेयरों में नई जानकितना हुआ नेट प्रॉफिट सिप्ला का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के दौरान 675.80 क...