नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- iPhone 17 vs Mutual Funds: भारत में आज यानी शुक्रवार से आईफोन 17 की बिक्री शुरू हो गई है। एप्पल के स्टोर्स के सामने ग्राहकों की लम्बी भीड़ ने सभी का ध्यान खींचा है। जिसके बाद से इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया की क्या इस आईफोन खरीदना चाहिए या फिर कोई निवेश करना बेहतर रहेगा। इस चर्चा में अब दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) ने भी अपनी राय दी है। उन्होंने लोगों को आईफोन 17 की जगह एक लाख रुपये म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें- 33% चढ़ सकता है अडानी ग्रुप का यह स्टॉक, आज 9% उछला दाम, एक्सपर्ट बुलिशविजय केडिया ने क्या लिखा है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजय केडिया ने लिखा है कि एक लाख रुपये मार्केट में निवेश करने का यह मतलब बिलकुल नहीं है कि आप टेक्नोलॉजी को दरकिनार कर दें। लेकिन मौजूदा समय...