नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Mahi Madhusudan Kela Portfolio Stock: दिग्गज निवेशक माही मधुसूदन केला एक बार फिर शेयर बाजार में चर्चा का विषय बन गए हैं। दिसंबर तिमाही (Q3) में उन्होंने एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.12% हिस्सेदारी खरीदी है। केला की 1.12% हिस्सेदारी कंपनी में लगभग 2.9 लाख इक्विटी शेयरों के बराबर है। वह दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी हैं। बता दें कि माही केला का नाम जुड़ते ही किसी भी स्मॉलकैप या मिडकैप शेयर पर निवेशकों की नजर टिक जाती है, क्योंकि उनके निवेश को आमतौर पर कंपनी की मजबूत बुनियाद और भविष्य की ग्रोथ से जोड़कर देखा जाता है। कंपनी के शेयर 278 रुपये पर बंद हुए थे। अब कल मंगलवार को यह शेयर फोकस में रह सकता है।कंपनी का कारोबार एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज एक स्मॉलकैप फाइनेंशियल कंपनी है, जो इन्वेस्टमेंट बैंकिंग,...