नई दिल्ली, मई 23 -- बाजार में तूफानी तेजी के बीच शुक्रवार को कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर भी डिमांड में रहे जिनकी कीमत 100 रुपये से कम है। ऐसी ही एक कंपनी-MITCON कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस कंपनी के शेयर की कीमत 8.17% बढ़कर 88 रुपये पर पहुंच गई। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 82 रुपये के स्तर पर थी। यह तेजी ऐसे समय में आई जब दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने ब्लॉक डील के जरिए 1.3 लाख से ज्यादा शेयर 1 करोड़ रुपये में बेचे।किस भाव पर बिके शेयर MITCON कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज के शेयर को 80.52 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया। NSE पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार ब्लॉक डील से पहले अग्रवाल के पास 31 मार्च, 2025 तक कंपनी के 4,76,187 इक्विटी शेयर थे। बता दें कि अग्रवाल के पोर्टफोलियो में ...