नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Emkay Global Financial Services: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) में एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज में हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी द्वारा एक्सचेंज में दाखिल दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, केला ने Q3 में 2,89,243 शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी में 1.02% हिस्सेदारी के बराबर है। जैसे ही किसी बड़े निवेशक का नाम किसी स्टॉक से जुड़ता है, रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी अपने आप बढ़ जाती है, क्योंकि इसे संभावित मौके के संकेत के तौर पर देखा जाता है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 3 पर्सेंट से अधिक गिरकर 278.60 रुपये पर आ गए थे।कितनी है हिस्सेदारी यह पहली बार है जब एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख शेयरधारकों में मधुसूदन केला का नाम सामने आया है। इससे पहले ...