नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- शेयर मार्केट में 'बिग व्हेल' के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया ने 4 नए शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। आशीष कचौलिया ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान वी-मार्क, प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स, जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग और वासा डेन्टिसिटी के शेयर खरीदे हैं। दिग्गज इनवेस्टर ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 3 स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी घटाई भी है। जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग में कचौलिया की 1.1% हिस्सेदारीजैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग में आशीष कचौलिया के इनवेस्टमेंट की वैल्यू अब 124 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.1 पर्सेंट है। वी-मार्क में कचौलिया की हिस्सेदारी 2.7 पर्सेंट रही, कंपनी में दिग्गज निवेशक के इनवेस्टमेंट की वैल्यू 37.8 करोड़ रुपये है। आशीष कचौलिया ने प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स में ...