नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- GRM Overseas share: स्मॉलकैप कंपनी-जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) में मधु केला परिवार और निखिल वोरा सहित प्रमुख निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। जीआरएम ओवरसीज के प्रमोटरों ने इस हफ्ते सेकेंडरी मार्केट में 58 करोड़ रुपये से ज्यादा में 2.65% हिस्सेदारी बेच दी, जिससे उनकी हिस्सेदारी घटकर 68.20% रह गई। इन ब्लॉक डील्स में वोरा, सिंगुलैरिटी वेंचर्स (मधु केला परिवार), आरजी फैमिली ट्रस्ट और जैक्सन ग्रुप जैसे बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया।किसने बेचे, किसने खरीदे 25 सितंबर को प्रमोटर अतुल गर्ग ने 357 रुपये की औसत कीमत पर 10 लाख शेयर बेचे तो ममता गर्ग ने उसी कीमत पर 6.25 लाख शेयर बेचे। इन शेयरों को निखिल वोरा जैसे निवेशकों ने खरीदा, जिन्होंने 3.1 लाख शेयरों की खरीद के साथ अपनी हिस्सेदारी 0.33% से 0.85% तक बढ़ा दी। इसके अ...