नई दिल्ली, जनवरी 16 -- Univastu india share price: कई दिनों की बिकवाली के बाद भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को रिकवरी मोड में नजर आया। इस माहौल के बीच कुछ पेनी शेयर वाली कंपनियों को लेकर पॉजिटिव खबरें भी आईं। ऐसी ही एक पॉजिटिव खबर यूनिवास्तु इंडिया के लिए है। इस खबर की वजह से इस कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर करीब 19 प्रतिशत चढ़ गए और इंट्रा-डे में Rs.74 प्रति शेयर के हाई पर पहुंच गए। हालांकि, शेयर के 52 वीक का हाई 115.12 रुपये है।क्या है पॉजिटिव खबर? यूनिवास्तु इंडिया को लार्सन एंड टुब्रो (L&T) से मुंबई मेट्रो लाइन 4 और लाइन 4A प्रोजेक्ट (MMRDA) के लिए वर्क ऑर्डर मिला है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा-हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 'यूनिवास्तु इंडिया लिमिटेड' को 15 जनवरी, 2026 को लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड से...