नई दिल्ली, फरवरी 29 -- मोटापे की वजह से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, अमेरिकी दवा कंपनी एली लिली एंड कंपनी (Eli Lilly) की चर्चित वेट लॉस मेडिसिन भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी के इस मेडिसिन का नाम- मौन्जारो है। कंपनी के सीईओ डेविड रिक्स के मुताबिक यह मेडिसिन अगले साल भारत में लॉन्च की जा सकती है। अमेरिका में Eli Lilly वजन घटाने के लिए जेपबाउंड के रूप में बेचती है। बता दें कि यह दुनिया की सबसे मूल्यवान दवा कंपनियों की सूची में शीर्ष पर है। इस कंपनी का मार्केट वैल्यू करीब $720 बिलियन है। क्या कहा सीईओ ने

Eli Lilly के सीईओ डेविड रिक्स ने कहा कि उन्हें अगले साल भारत में जेपबाउंड और मौन्जारो लॉन्च करने की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो यह भारत में आधिकारिक तौर पर वेट लॉस की बेची जाने वाली पहली विदेशी दवा हो सकती है। रिक्स का कहना...