नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिग्गज एक्ट्रेस और डांसर मधुमती का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 87 की उम्र में आखिरी सांस ली है। मधुमती फिल्म आंखें, टावर हाउस, शिखारीस मुझे जीने दो जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। मधुमती का कई बार उस समय की डांस क्वीन हेलन से भी कम्पेयर किया जाता था। अब मधुमती के निधन पर कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।विंदु दारा सिंह का पोस्ट विंदु दारा सिंह ने उनकी फोटो शेयर कर लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। हमारी टीचर और गाइड मधुमती जी। एक खूबसूरत लाइफ जीने वालीं जिसमें प्यार और आशीर्वाद भरा था।'अक्षय कुमार का पोस्ट अक्षय कुमार ने भी मधुमती के साथ पुरानी फोटो शेयर की और लिखा, 'मेरी पहली और हमेशा की टीचर। जो भी मुझे डांस के बारे में पता है, मैंने आपके कदमों से सीखा मधुमती जी। हर अदा, हर एक्सप्रेशन ...