नई दिल्ली, मई 4 -- Warren Buffett announces retirement: दुनिया के दिग्गज अरबपति निवेशक और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफेट ने 94 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान किया है। वॉरेन बफेट के इस अचानक लिए फैसले से उनके सबसे एंथूजियास्टिक फॉलोअर्स को भी आश्चर्यचकित कर दिया है। वॉरेन बफेट ने ऐलान किया है कि वे इस साल 2025 के अंत तक बर्कशायर हैथवे के सीईओ के पद से हट जाएंगे। बता दें कि अरबपति निवेशक लंबे समय से कह रहे थे कि उनके लिए रिटायरमेंट संभव ही नहीं है और अब करीबन छह दशक के अध्याय को बंद करने की घोषणा की।बफेट ने क्या कहा? 94 साल के बफेट ने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब ग्रेग (एबेल) को साल के अंत में कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनना चाहिए।" उन्होंने बिना किसी सवाल का जवाब दिए यह घोषणा की और बताया कि केवल दो बोर्ड...