हापुड़, नवम्बर 28 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने ठंडे हुए मौसम में जिलाध्यक्ष घोषित कर सियासी पारा गर्म कर दिया है। लंबी रस्साकसी के बाद भाजपा ने हापुड़ में पहली बार मैन संगठन की कमान महिला नेता के हाथों में सौंपी है। कई दिग्गजों को लेकर कई महीने से दिल्ली-लखनऊ तक सियासत चक्कर काट रही थी। परंतु एक सामान्य परिवार और भाजपा से जुड़े दंपति को भाजपा ने जिलाध्यक्ष का तोहफा दिया है। पंचायत चुनाव को लेकर अब कई नेताओं को मिजाज बदलना होगा। पंचायत चुनाव का बिगुल लगभग बज चुका है जिसमें एसआईआर के चलते कुछ व्यवधान आए हैं। परंतु जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिले समेत अन्य जिले में रहने वाले कई नेता संगठन के चक्कर काट रहे है। बुधवार की रात को अचानक प्रदेश मुख्यालय से आई सूची ने कई नेताओं के होश उडा दिए। क्योंकि नरेश तोमर के स्थान पर कविता म...