नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। जडेजा टेस्ट में शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि गेंद से वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। वेस्टइंडीज सीरीज में उन्होंने विकेट भी चटकाए थे। भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ 10 रन दूर हैं। यदि वह इस टेस्ट में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 'डबल रिकॉर्ड' हासिल करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल तीन महान खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हास...