सीतामढ़ी, नवम्बर 14 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव के दौरान मिथिला की धरती खासकर सीतामढ़ी जिला पूरी तरह राजनीतिक रणभूमि में तब्दील हो गया था। सत्ता की बाजी जीतने के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी। वहीं, एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में देश के कई दिग्गज नेताओं ने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आकर माहौल को गरमाया। केंद्रीयमंत्री के साथ एमपी, यूपी व असम के सीएम भी सीतामढ़ी जिले के विभिन्न विधानसभा में जनसंवाद कर लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। वहीं महागठबंधन की ओर से प्रियंका गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं ने सभा कर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे थे। 23. रीगा विधानसभा:: रीगा विधानसभा से भाजपा के बैधनाथ प्रसाद व कांग्रेस के अमित कुमार टु...