टिहरी, अप्रैल 14 -- दिगोठी गांव में एक ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मामले में चंबा थाना पुलिस को तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। चंबा थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि दस अप्रैल को दिगोठी गांव निवासी 58 वर्षीय रणवीर सिंह नेगी अपनी छानी में अकेले थे। उनकी पत्नी कमली देवी खेतों में काम करने के लिए गांव गई थी। दस अप्रैल की सुबह जब ग्रामीण रणवीर सिंह की छानी में पहुंचे तो वहां उनका शव पड़ा था और उनके सिर पर चोट लगी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक रणवीर सिंह नेगी और उनकी पत्नी कमली देवी गांव में रहते थे। जबकि उनका बेटा और बेटी दिल्ली में रहते हैं। रणवीर सिंह के भाई रघवीर सि...