बरेली, जून 13 -- भमोरा। सिरोही में चल रहे बीस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दिगोई ने भीकमपुर को 91 रनों से हराकर ट्राफी जीती ली। विधायक और ब्लाक प्रमुख ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सिरोही में 13 मई से क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था। जिसमें तमाम टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को टूर्नामेंट का दिगोई और भीकमपर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। दिगोई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए जिसके जबाब में उतरी भीकमपुर की टीम 93 रन बनाकर आल आउट हो गई। दिगोई ने 91रनों से ट्राफी जीत ली। विजेता टीम को क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र शर्मा ने ब्लाक प्रमुख क्यारा अरबिंद सिंह, आलमपुर के वेदप्रकाश यादव ने ट्राफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उपविजेता रही भीकमपुर की टीम को नकद पुरस्कार दिया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों...