दुमका, अक्टूबर 30 -- रानेश्वर मयूराक्षी नदी के दिगुली बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन की धंधा बदस्तूर जारी है। यहां बड़ी पोकलेन मशीन लगाकर नदी गर्भ से उठाया गया बालू बड़ी वाहन में लोड किया जा रहा है। झारखंड,,पश्चिम बंगाल,बिहार समेत विभिन्न राज्य में भेजा जा रहा है। तस्करी की इस धंधे में अन्तर्राज्यीय गोरोह शामिल है। बुधवार देर रात को इस बालू घाट से अवैध रूप मशीन लगाकर बालू लोड किया जा रहा था। इसकी सूचना रानेश्वर पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और बालू लोड किया गया हाइवा को जब्त कर लिया। जब्त हाइवा को थाना लाई गई है। जबकि बालू घाट के डंपिग स्थल पर मौजूद पोकलेन मशीन को भी जब्त कर लिया गया है। और सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात कर दी गई है। इस बालू घाट के समीप बड़े पैमाने में बालू का ढेर लगाई गई...