दुमका, अक्टूबर 4 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। महानवमी के शुभ अवसर पर बुधवार को दिगुली गांव की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस वर्ष 48वां टूर्नामेंट का आयोजन की गई थी। टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग लिया। फाइनल मैच जया 11 स्टार बनाम लतावनी के बीच खेला गया। जिसमें जया 11 स्टार ने एक गोल से लतावनी से जीत हासिल किया। विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद 7000 रुपया देकर सम्मानित किया गया। उप उपविजेता टीम को 5000 रुपया नगद देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन विद्युत राय ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जीप सदस्य विमान सिंह, श्याम राय समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...